ताजमहल के प्रतिबंधित क्षेत्र तक पहुंचे विदेशी पर्यटक : विश्व प्रसिद्ध ताजमहल की सुरक्षा में एक बार फिर से हुई सेंध
मंगलवार, 1 अक्टूबर 2024
यमुना किनारे ट्राइपॉड लगाकर खींची ताजमहल की फोटो।
गाइड की सूचना पर पहुंची पुलिस ने की पूछताछ।
संतोषजनक जवाब न मिलने पर साथ ले गई पुलिस।
2 विदेशी पर्यटकों के साथ घूमने आया था मुंबई का युवक।
आइडेंटी और कैमरे चेकिंग के लिए कब्जे में लिए गए।
सुरक्षा के दृष्टिगत प्रतिबंधित है यमुना किनारे का एरिया।
प्रतिबंधित एरिया में पहुंच ताजमहल फोटो की फोटो ली।
मेहताब बाग ताज व्यू प्वाइंट यमुना किनारे के है वायरल वीडियो।
घटना की एएसआई अधिकारियों को भी दी गई जानकारी।
आगरा। ताज सुरक्षा पुलिस ने कहा कि तीनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है. उनके मोबाइल, कैमरे, ट्रायपॉड व अन्य की जांच हो रही है. इन तीनों से ही प्रतिबंधित क्षेत्र में जाने को लेकर भी पूछताछ हो रही है. इनका रिकॉर्ड आदि भी खंगाला जा रहा है. इसके बाद तथ्यों के आधार पर उनके खिलाफ कार्रवाई होगी. पुलिस ने बताया कि एक स्थानीय गाइड ने इन तीनों की प्रतिबंधित क्षेत्र में घुसने की जानकारी दी थी. इसके बाद फौरन मौके पर पहुंचकर पुलिस ने कार्रवाई की है।
मेहताब बाग के ताज व्यू प्वाइंट की सुरक्षा का मामला
आगरा में विदेशी पर्यटक ताजमहल के प्रतिबंधित क्षेत्र तक पहुंचे और ट्राइपॉड के माध्यम से ताजमहल की कई फोटो भीं खीच लीं. इसकी कानों कान तक खबर एएसआई तक को नहीं हुई. ताजमहल की सुरक्षा को लेकर मेहताब बाग के ताज व्यू प्वाइंट यमुना किनारा को प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित कर रखा गया है. मेहताब बाग के ताज व्यू प्वाइंट पर यमुना किनारा तक कोई भी पर्यटक नहीं जा सकता है.