कबाड़ के गोदाम में लगी भीषड़ आग आग ने लिया विकराल रूप, आग लगने से आसपास के लोगो मे काफी दहशत
गुरुवार, 31 अक्टूबर 2024
Lucknow। मड़ियांव थाना अंतर्गत कबाड़ के गोदाम में लगी भीषड़ आग आग ने लिया विकराल रूप, आग लगने से आसपास के लोगो मे काफी दहशत।
मौके पर पुलिस व फायर ब्रिगेड मौजूद, आग बुझाने का किया जा रहा है प्रयास, दमकल की कई गाड़िया पहुँची आग बुझाने के लिए, आज छोटी दीवाली के दिन लगी भीषद आग मड़ियांव थाना अंतर्गत श्रीनगर कॉलोनी का मामला।