-->
 छात्रवृति घोटाले मामले में ईडी ने की कार्रवाई

छात्रवृति घोटाले मामले में ईडी ने की कार्रवाई




ईडी इलाहाबाद के द्वारा सैयद इशरत हुसैन के खिलाफ विशेष न्यायालय (पीएमएलए) में पूरक अभियोजन शिकायत पीसी दायर की गई।

छात्रवृत्ति घोटाले में चल रही जांच के संबंध में हाइजिया ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के अध्यक्ष जाफरी के साथ 06 अन्य आरोपी है।

न्यायालय, लखनऊ द्वारा दिनांक 14.10.2024 को पी.सी. का संज्ञान लिया गया।

ईडी ने छात्रवृत्ति घोटाले में खुफिया जानकारी और उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा दर्ज की गई एफआईआर के आधार पर जांच शुरू की।

छात्रवृत्ति कॉलेजों के खातों में स्थानांतरित कर दी गई और उसके बाद नकद में निकाल ली गई।

इस मामले में अब तक 06 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

अली अब्बास जाफरी, इज़हार हुसैन जाफरी, रवि प्रकाश गुप्ता , विक्रम नाग, राम गोपाल और शिवम गुप्ता को गिरफ्तार किया गया।

अब तक इस मामले में 01 मुख्य पीसी और 03 पूरक पीसी दायर की जा चुकी हैं और ईडी द्वारा दायर इन सभी शिकायतों पर माननीय विशेष न्यायालय द्वारा पहले ही संज्ञान लिया जा चुका है।

अब सैय्यद इशरत हुसैन जाफरी समेत एसएस इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट के चेयरमैन प्रवीण सिंह चौहान, जेपी वर्मा इंटर कॉलेज के प्रबंधक विवेक कुमार, ज्ञानवती इंटर कॉलेज के प्रबंधक सुधीर कुमार, प्रमुख प्रबंधन यशवंत सिंह कनौजिया के खिलाफ 04वीं सप्लीमेंट्री पीसी दाखिल की गई है।


इस मामले में अब तक कुल कुर्की राशि 41.5 करोड़ रुपये (लगभग) है।

लखनऊ। बहुचर्चित छात्रवृत्ति घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने जीविका इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी व कालेज के मैनेजर राम गोपाल के लखनऊ स्थित दो प्लाटों सहित संस्थान की एक हेक्टेयर भूमि जब्त की है। साथ ही डा. भीमराव आंबेडकर फाउंडेशन की तीन लग्जरी कारों को भी जब्त किया गया है। 100 करोड़ रुपये से अधिक के इस घोटाले में ईडी द्वारा अभी तक आरोपितों की 10.21 करोड़ रुपये की संपत्तियां जब्त की जा चुकी हैं।


ईडी ने फरवरी में प्रदेश के 10 शिक्षण संस्थानों में छापेमारी करके दो ट्रक दस्तावेज बरामद किए थे। हाइजिया शिक्षण समूह के संस्थानों पर की गई छापेमारी में 300 से ज्यादा फर्जी दाखिलों का मामला सामने आया था। हाइजिया के संचालक अली अब्बास जाफरी व इजहार हुसैन जाफरी ने प्रबंधक रवि प्रकाश गुप्ता के साथ मिलकर अपात्र विद्यार्थियों के फर्जी दाखिले दिखाकर सरकार ने मिलने वाली छात्रवृत्ति की रकम हड़प ली थी।