-->
सूरजपुर में पुलिसकर्मी की पत्नी और बेटी की हत्या, बेकाबू हई भीड़; जान बचाकर भागे एसडीएम

सूरजपुर में पुलिसकर्मी की पत्नी और बेटी की हत्या, बेकाबू हई भीड़; जान बचाकर भागे एसडीएम



छत्तीसगढ़ में बड़ी घटना, सूरजपुर में एक बदमाश ने पुलिसवाले के घर में घुसकर पत्नी और छोटी बच्ची को मार डाला। ग़ुस्साए लोगों ने आरोपी के कबाड़ी दुकान में आग लगा दी है।

गुस्साई आक्रामक भीड़ ने SDM जगन्नाथ वर्मा को हमलावर होकर दौड़ाया,SDM साहब पुलिसवाले के साथ भीड़ से बचकर भागने में सफल हुए

सूरजपुर में हेड कॉन्स्टेबल तालिब शेख की पत्नी और बेटी की तलवार से काटकर हत्या। बदमाश कुलदीप साहू ने घर में घुसकर मर्डर किया। साहू ने लाश को करीब 5 किलोमीटर दूर नहर के पास खेत में फेंक दिया। गुस्साई भीड़ ने आरोपी कुलदीप साहू के घर पर लगाई आग।

अंबिकापुर में हुआ डबल मर्डर

देर रात ड्यूटी के बाद जब पुलिसकर्मी घर वापस आया तो पहली मंजिल स्थित उसके घर का दरवाजा खुला हुआ था। उसकी पत्नी और बेटी नहीं थीं। घर से नीचे तक खून के निशान मिले। इस घटना में सूरजपुर के कुख्यात बदमाश और जिलाबदर कबाड़ व्यवसायी कुलदीप साहू को पुलिस मुख्य संदिग्ध मानकर उनकी तलाश में जुटी है।

मिली जानकारी के अनुसार, मुख्य आरोपित कुलदीप साहू का रविवार को पुलिस कर्मियों से विवाद हुआ था। इसके बाद उसने एक आरक्षक पर गर्म तेल उड़ेल दिया था। इसके बाद पुलिस टीम उसकी तलाश में निकली थी। प्रधान आरक्षक तालिब शेख भी उसकी खोज बीन में जुटा था।

इधर, अपराधियों ने उसकी अनुपस्थिति में गंभीर घटना को अंजाम दिया। घटना के बाद शव ले जाने वाली कार को पुलिस ने जब्त कर लिया है। कार में कई जगह खून के निशान मिले हैं।

स्थानीय लोगों में फैला गुस्सा

दोहरे हत्याकांड के बाद सूरजपुर में नागरिकों का गुस्सा फूट पड़ा है। नाराज लोगों ने मुख्य संदिग्ध कुलदीप साहू के घर में तोड़-फोड़ करते हुए कबाड़ गोदाम में आग लगा दी है। मौके पर समझाइश देने पहुंचे एसडीएम जगन्नाथ वर्मा के साथ विरोध कर रहे नागरिकों ने हाथा-पाई भी की।