आयकर विभाग के छापों के बाद ईडी ने भी कसा एमआई बिल्डर पर शिकंजा
बुधवार, 30 अक्टूबर 2024
लखनऊ - आयकर विभाग के छापों के बाद ईडी ने भी कसा एमआई बिल्डर पर शिकंजा।
ईडी ने अर्जुनगंज स्थित एमआई बिल्डर की जमीन से जुड़े दस्तावेज मांगे।
लखनऊ विकास प्राधिकरण और आवास विकास परिषद से ईडी ने मांगे दस्तावेज।
ईडी जल्द एमआई बिल्डर के मलिक मोहम्मद कादिर अली से करेगी पूछताछ।
मोहम्मद कादिर से बीते 2 महीने में दो बार पूछताछ कर चुकी है ईडी।
मोहम्मद कादिर पर भू स्वामी धनप्रकाश बुद्धिराजा को किडनैप कर जमीन का एग्रीमेंट कराने का है आरोप।