त्योहारों को लेकर डीजीपी ने अफसर को जारी किए निर्देश
मंगलवार, 29 अक्टूबर 2024
लखनऊ। त्योहारों को लेकर डीजीपी ने अफसर को जारी किए निर्देश।
भीड़भाड़ वाले बाजारों में सादे वस्त्रों में तैनात रहे पुलिसकर्मी- डीजीपी।
बाजारों की ड्रोन कैमरों से भी करें निगरानी- डीजीपी।
रेलवे बस अड्डा और मल्टीप्लेक्स सिनेमाघर में अतिरिक्त सतर्कता के निर्देश।
महिला सुरक्षा के लिए एंटी रोमियो स्क्वायड को भी किया जाएगा तैनात।
पुलिस और पीएसी के जवान बाजारों में करेंगे गश्त।
पुलिस अफसर रेलवे और बस स्टेशनों पर करेंगे जांच।
जिलों में दंगा नियंत्रण वाहनों के साथ अतिरिक्त पुलिसबलों की तैनाती के निर्देश।
पटाखा दुकान और पटाखा फैक्ट्री के निर्माण स्थल की भी जांच के निर्देश।
शरारती तत्वों की गतिविधि पर रखी जाए नजर- डीजीपी।
होटलज़ ढाबा और धर्मशालाओं में रुकने वालों वाले संदिग्धों पर भी रखे नजर- डीजीपी।
सोशल मीडिया पर भी निगाह रखने के निर्देश।