-->
 लखनऊ के कई होटलों को बम से उड़ाने की धमकी, मची खलबली, मेल में लिखा है सबका नाम

लखनऊ के कई होटलों को बम से उड़ाने की धमकी, मची खलबली, मेल में लिखा है सबका नाम



उत्तर प्रदेश।  लखनऊ में कई बड़े होटलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। बम से होटलों को उड़ाने की ये धमकी ईमेल के जरिए भेजी गई है जिसमें धमकी देने वाले ने 55 हजार डॉलर की मांग भी की है। मेल के मुतबिक ये धमकी लखनऊ के होटल फॉर्च्यून, होटल लेमन ट्री, होटल मैरियट, सराका होटल, पिकैडिली होटल, कम्फर्ट होटल विस्टा, फॉर्च्यून होटल, लेमन ट्री होटल, क्लार्क अवध होटल, होटल कासा, दयाल गेटवे होटल और होटल सिलव को भेजी गई है। बता दें कि पिछले कई महीनों से देशभर में फ्लाइट्स, स्कूल-कॉलेज और होटलों को बम से उड़ाने की धमकियां मिल रही हैं। आज भी अकासा की फ्लाइट में बम होने की धमकी दी गई थी।


अकासा एयरलाइंस में बम की अफवाह

आकासा एयरलाइंस की फ्लाइट में बम की सूचना महज अफवाह निकली। बम की सूचना मिलने के बाद सभी यात्रियों को एयरपोर्ट से बाहर छोड़ा गया था। एयरपोर्ट से यात्री बाहर निकल गए। बता दें कि जिस फ्लाइट में बम की सूचना मिली थी वह बेंगलुरु से अयोध्या आई थी। फ्लाइट में कुल 173 यात्री थे। सभी सुरक्षित हैं। एक बार फिर पायलट ने दिखाई सूझ बूझ, जिसकी वजह से फ्लाइट में बैठे यात्रियों को फ्लाइट में बम की सूचना नहीं मिली। सकुशल महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट पर लैंड हुआ था आकासा का एयरलाइंस का फ्लाइट।

गुजरात के बाद अब लखनऊ के होटल को बम से उडाने की धमकी।

मेल भेज कर होटल को बम से उडाने की दी गई धमकी।

होटल फॉर्चून होटल लेमन ट्री होटल मैरियट समेत कई होटलों को धमकी वाला मेल आया।

यही मेल लखनऊ के होटलों में भेजा गया है।


जिसके बाद होटल संचालकों ने पुलिस को दी सूचना

Hotel Marriott 

Saraca hotel

Piccadily hotel

Comfort hotel vista

Fortune hotel

Lemontree hotel

Clark awadh hotel

Hotel casa

Dayal gateway hotel