घोसी से सपा सांसद राजीव राय पर डॉक्टर से अभद्रता मामले में मुक़दमा दर्ज होने के बाद राजीव राय का बयान
घोसी से सपा सांसद राजीव राय पर डॉक्टर से अभद्रता मामले में मुक़दमा दर्ज होने के बाद राजीव राय का बयान।
मैं सपा का सांसद हूं इसलिए मुक़दमा लिखा गया।
डॉक्टर सौरभ पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।
डॉक्टर ने अभद्रता की, उनका आचरण ठीक नहीं है।
निजी प्रैक्टिस करने वाले डॉक्टरों का घेराव करेंगे।
मैं इस पूरे मामले को लोकसभा में उठाऊंगा।
पुलिस डॉक्टर के घर पहुंचकर शिकायत लेती है।
मऊ के जिला अस्पताल में घोसी सांसद राजीव राय से ओपीडी में अपने चेंबर में बैठे एक डाक्टर से सांसद की बहस हो गई। उधर सांसद के निरीक्षण में गायब मिले चिकित्सकों को सीएमएस द्वारा नोटिस जारी किया गया।
सांसद एक शिकायत पर औचक निरीक्षण के लिए पहुंचे थे। निरीक्षण के दौरान पहले ओपीडी में नाक काल गला विशेषज्ञ डॉ. सौरभ त्रिपाठी के चेंबर में पहुंचे सांसद से डाक्टर ने जानकारी लेकर आने की बात कही और इस बात को लेकर जमकर बहस हो गई। निरीक्षण के बाद सांसद ने कहा कि जिस डाक्टर द्वारा अभद्रता की गई है, उससे वह बुरी तरह से आहत है। आज तक मेरी जिंदगी में ऐसा कभी नहीं हुआ है। बताया कि वह इस डाक्टर के अभद्रता की शिकायत वह सीएमएस को अवगत कराने के साथ शासन को इससे अवगत कराएंगे।