प्रयागराज के तूफानी बने मनौरी दंगल के चैंपियन,मिनी चैंपियनशिप पर अलीगढ़ के समीर पहलवान का कब्जा रहा
मनौरी,कौशाम्बी। आज 13 अक्टूबर को हुए मनौरी के विराट दंगल प्रतियोगिता में प्रयागराज फाफामऊ के तूफानी पहलवान ने कौशाम्बी थांभा के रतन पहलवान को हराकर चैंपियनशिप पर कब्जा कर लिया है और मिनी चैंपियनशिप को अलीगढ़ के समीर पहलवान ने कौशांबी करारी के शफीक पहलवान को हराकर जीती है।
दंगल के रेफरी अजय पहलवान ने दंगल चैम्पियन तूफानी पहलवान और मिनी चैंपियनशिप विजेता अलीगढ़ के समीर पहलवान को घोषित किया। मुख्य अतिथि पूर्व सांसद शैलेंद्र कुमार और विशिष्ठ अतिथि आसिस्टेंस्ट कमिश्नर डॉक्टर अवध वर्मा, संरक्षक शंभु लाल केसरवानी व दंगल आयोजन कर्ता शरद गुप्ता और प्रथम गुप्ता ने विजेताओं को बधाई और शुभकामनाएं दी और पुरुस्कार प्रदान कर उज्जवल भविष्य की कामना की।
बता दूं कि चायल ब्लॉक के महमूदपुर मनौरी बाजार में दशहरे मेले के दूसरे दिन ऐतिहासिक विराट इनामी दंगल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। मनौरी दंगल प्रतियोगिता स्वर्गीय सेठ राजाराम तथा राम प्रकाश एडवोकेट की स्मृति में आयोजित हुआ है। इससे पहले यह दंगल प्रतियोगिता स्वर्गीय राजाराम और राम प्रकाश एडवोकेट द्वारा ही आयोजित किया जाता था अब उनके पौत्र नगर सेठ रिंकू उर्फ शरद गुप्ता और संजय कुमार गुप्ता करते हैं। मनौरी दंगल मेले की शुरुआत स्वर्गीय सेठ राजाराम और राम प्रकाश द्वारा अंग्रेजों के समय से करते आए हैं ।
गौरतलब हो की मनौरी दशहरा मेले के दूसरे दिन भरत मिलाप वाले दिन विराट दंगल प्रतियोगिता का आयोजन होता है जिसमें जनपद गैर जनपद और गैर राज्य के पहलवानों की भागीदारी होती है।दंगल के मुख्य अतिथि पूर्व सांसद शैलेंद्र कुमार तथा विशिष्ट अतिथि आसिस्टेंस कमिश्नर डॉक्टर अवध वर्मा रहे। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ समाजसेवी और मेला संरक्षक शंभू लाल केशरवानी तथा समाजसेवी चंदेव वर्मा और कमेंट्री विनय वर्मा द्वारा किया गया।
मंच की अध्यक्षता आयोजनकर्ता रिंकू उर्फ शरद गुप्ता और उनके पुत्र प्रथम गुप्ता ने किया। दंगल में शासन और प्रशासन की चुस्त दुरुस्त व्यवस्था रही ।इस दौरान पूर्व पहलवानों और पत्रकारों को दंगल कमेटी द्वारा सम्मानित किया गया ।
मनौरी दशहरा मेले पर डीएम कौशांबी मधु सूदन हुल्गी और एसपी कौशांबी बृजेश श्रीवास्तव की पैनी नजर बनी रहीं। उपजिलाधिकारी चायल योगेश गौड़, सीओ चायल मनोज सिंह रघुवंशी, एसीपी धूमनगंज प्रयागराज वरुण कुमार,थानाध्यक्ष पिपरी बलराम सिंह सिंह , थानाध्यक्ष पुरामुफ्ती मनोज सिंह ,थानाध्यक्ष संदीपन घाट बृजेश करवरिया तथा चायल चौकी इंचार्ज प्रमेश यादव की मेले पर मयफोर्स निगाह बनी रही। मनौरी दंगल प्रतियोगिता में पहलवानों ने खूब जोर आजमाइश कर कुश्ती की कला का भरपूर प्रदर्शन किया।क्षेत्रीय पहलवानों के साथ-साथ दिल्ली, जौनपुर ,प्रयागराज, कौशांबी, अलीगढ़ , कानपुर,आगरा आदि जनपदों के पहलवानों ने भाग लिया। प्रयागराज फाफामऊ के तूफानी पहलवान को चैंपियनशिप का विजेता घोषित किया और मिनी चैंपियनशिप का विजेता अलीगढ़ के समीर पहलवान को घोषित किया गया।
इस दौरान राजू केसरवानी, व्यापार मंडल अध्यक्ष सुधीर केसरवानी, पूर्व ग्राम प्रधान रवि केसरवानी, ग्राम प्रधान कुबेर केसरवानी, रिंकू केसरवानी, मुन्ना केसरवानी बालू वाले, श्याम सुंदर एडवोकेट, अजय वर्मा, विनय वर्मा,पत्रकार राजीव केसरवानी, मदन केसरवानी, सतीश केसरवानी, व्यापारी नेता अनिल केसरवानी ,राजीव केसरवानी , रतन केसरवानी, घनश्याम दास, जगदीश केसरवानी,सीता राम, रिंकू केसरवानी कोल्ड्रिक,राजकुमार पिंटू, मन्ना लाल,राजू केसरवानी, संजय केसरवानी,आविनाश केसरवानी अंशू , प्रथम केसरवानी, अजय वर्मा, दूध नाथ पहलवान,विनय वर्मा,चंद्रदेव वर्मा, श्याम सुन्दर केसरवानी,गौतम गुप्ता, राहुल केसरवानी, संजय केसरवानी आदि के साथ हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे।