-->
इंदिरा डैम पर युवक ने सर पर तमंचा सटाकर खुद को मारी गोल

इंदिरा डैम पर युवक ने सर पर तमंचा सटाकर खुद को मारी गोल


 

इंदिरा डैम पर युवक ने खुद को मारी गोली 

सरोजनीनगर के स्कूटर इंडिया के पास रहने वाले 24 वर्षीय अंकित पाठक ने किया सुसाइड 

सर पर तमंचा सटाकर खुद को मारी गोली 

गोली मारने से पहले अपने 2 दोस्तों को अंकित ने व्हाट्स एप पर वीडियो काल की थी - पुलिस 

व्हाट्स एप काल पर दोस्तों से कहा था "घर का ख्याल रखना" - पुलिस 

आलमबाग इलाके मे युवक की थी गारमेंट्स की दूकान - पुलिस 

पुलिस को घटनास्थल से अवैध तमंचा और अंकित का बैग बरामद किया 

पुलिस को घटनास्थल से मिली अंकित की याम्हा की बाइक 

अंकित की बाइक पर लिखें थे अजीबो-गरीब तरह के स्लोगन 

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा 

BBD थाना क्षेत्र के इंदिरा डैम की घटना

BBD अपडेट बीबीडी प्रभारी निरीक्षक अजय नारायण सिंह के मुताबिक, सरोजनीनगर थाना अंतर्गत स्कूटर इंडिया निवासी ब्रजेश पाठक सपरिवार रहते हैं। अंकित उनका इकलौता बेटा था। आलमबाग क्षेत्र में उसकी कपड़ों की दुकान है। पिता बृजेश ने बताया कि सुबह बेटा बाइक लेकर घर से निकला था। इसके बाद वह दोबारा नहीं लौटा। कुछ घंटे बाद पुलिस ने सूचना दी कि उनके बेटे ने इंदिरानहर स्थित रेगुलेटर पर खुद को अवैध असलहे से गोली मार ली है। जब वह मौके पर पहुंचे तब तक बेटे की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने बताया कि कपड़ा कारोबारी ने सिर पर तमंचा सटा कर खुद को गोली मारी है। पुलिस ने कपड़ा कारोबारी के पास से एक अवैध तमंचा और बैग बरामद किया है। जांच में पता चला कि आत्मघाती कदम उठाए जाने से पूर्व अंकित ने दोस्तों को वीडियो कॉल की। इस दौरान उसने अपने दोस्तों से कहा कि मेरे जाने के बाद माता-पिता का ख्याल रखना। फिलहाल, पुलिस को कपड़ा कारोबारी के पास से कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिला है। प्रथम दृष्टया  मामला कारोबार में घाटा होने से जुड़ा है। बताया जा रहा है कि परेशान कपड़ा कारोबारी ने आत्मघाती कदम उठा लिया है।

दोस्तों से की जा रही पूछताछ

कपड़ा कारोबारी की मौत के बाद पुलिस उसके दोस्तों से भी पूछताछ कर रही है। फिलहाल, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि कपड़ा कारोबारी ने आत्मघाती कदम क्यों उठाया है। वहीं पुलिस यह भी जांच कर रही है कि कारोबारी के आत्मघाती कदम उठाने के लिए कहां से अवैध पिस्टल लेकर आया था। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि परिजनों ने किसी पर कोई भी आरोप नहीं लगाया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट होगा। तहरीर मिलते ही पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।