-->
विभिन्न राज्यों की पुलिस को चकमा दे रहा ठग कन्हैया लाल शर्मा चढ़ा हजरतगंज पुलिस के हत्थे

विभिन्न राज्यों की पुलिस को चकमा दे रहा ठग कन्हैया लाल शर्मा चढ़ा हजरतगंज पुलिस के हत्थे




कई राज्यों में करोड़ों रुपए की ठगी का बड़ा फ्राडिया चढ़ा कमिश्नरेट पुलिस के हत्थे।

विभिन्न राज्यों की पुलिस को चकमा दे रहा ठग कन्हैया लाल शर्मा चढ़ा हजरतगंज पुलिस के हत्थे।

इंस्पेक्टर विक्रम सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम को मिली सफलता।

दिल्ली, मुंबई की पुलिस के साथ बाँदा, वाराणसी, लखनऊ, महोबा, कानपुर पुलिस भी कई बार मार चुकी है दबिश, पर हाथ न लगा कन्हैया लाल शर्मा।

कन्हैया अपनी कम्पनी बना कर कई करोड़ का किया है गबन।

बड़े बड़े कारोबारियों को सरकारी ठेका पट्टा दिलवाने के नाम लोगो से बड़ी रकम ले कर फर्जी चेक दें देता था और खुद चमप्त हो जाता था।

आलीशान अपार्टमेंट में बनाया था ऑफिस और कई को अपने ऑफिस मे नियुक्त कर रखा था।

ऑफिस मे अपने हुलिया का ही हमशक्ल को बैठाता था ताकि कोई अचानक पुलिस पकड़ न पाए।

DCP सेंट्रल रवीना त्यागी के निर्देशन में हज़रतगंज पुलिस के बुने जाल में आखिरकार गया फंस।

बता दें कि कन्हैया लाल को पकड़ने के लिए दिल्ली, मुंबई की पुलिस के साथ बांदा, वाराणसी, लखनऊ, महोबा और कानपुर पुलिस भी कई बार इसके अलग-अलग ठिकानों पर दबिश दे चुकी है
 लेकिन हर बार कन्हैया कानून के हाथ से बचता रहा हालांकि अब पुलिस को सफलता हाथ लग गई है और उन्होंने आरोपी को पकड़ लिया है

कन्हैया अपनी खुद की कंपनी बनाकर कई करोड़ रुपये का गबन कर चुका है
 बड़े-बड़े कारोबारियों को सरकारी ठेका पट्टा दिलवाने के नाम पर वह लोगों से बड़ी रकम लेकर फर्जी चेक दे देता था इसके बाद वो खुद चंपत हो जाता था कन्हैया ने आलीशान अपार्टमेंट में अपना ऑफिस बनाया था साथ ही सारी गतिविधियों को संचालति करने के लिए ऑफिस में नियुक्ति भी कर रखी थी

हमशक्ल देता रहा पुलिस को चकमा

कन्हैया की चालाकी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि वह ऑफिस में अपने ही हमशक्ल को बैठाकर रखता था
 जिससे कि पुलिस उसे पकड़ न पाए शायद यही वजह है कि पुलिस अब तक आरोपी को पकड़ नहीं पाई थी हालांकि बाद में DCP सेंट्रल रवीना त्यागी के निर्देशन में हजरतगंज पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए जाल बुना जिसमें कन्हैया लाल फंस गया