पति की दीर्घायु के लिए बंग महिलाओं द्वारा पारंपरिक सिंदूर खेला गया
रविवार, 13 अक्टूबर 2024
लखनऊ। विजयादशमी के पावन अवसर पर अपने पति की दीर्घायु के लिए बंग महिलाओं द्वारा पारंपरिक सिंदूर खेला में रवींद्र पल्ली पूजा पंडाल में एक दूसरे को सिंदूर लगाती हुई डिम्पल दत्ता (जिला महामंत्री बीजेपी), मीता डे, अंकिता गुप्ता, शुभ्रा दत्ता, कल्पना चैटर्जी, बोइशाली मजूमदार, स्निग्धा सिन्हा, सोमा सिन्हा, स्निग्धा दास, तुलिका चक्रवर्ती, जोयता बैनर्जी, जूही चौधरी,सुजाता, नमरतलेखा बैनर्जी आदि बड़ी संख्याओं में महिलाओं ने भाग लिया।