-->
इंदिरा नगर आवासीय महासमिति के प्रतिनिधि मण्डल ने  जोनल अधिकारी से मुलाक़ात की

इंदिरा नगर आवासीय महासमिति के प्रतिनिधि मण्डल ने जोनल अधिकारी से मुलाक़ात की


 इन्दिरा नगर आवासीय महासमिति के प्रतिनिधि मण्डल के साथ जोन-7 इन्दिरानगर के जोनल अधिकारी आकाश से 21 सूचीय मांग पत्र पर विस्तृत वार्ता की गयी।


 महसमिति के महासचिव सुशील कुमार ’’बच्चा’’ ने बताया कि इन्दिरानगर आवासीय महासमिति की 21 सूचीय मांगो को लेकर जोन-7 के जोनल अधिकारी आकाश से वार्ता की गयी, जिसमें मुख्य रूप से वार्ड में जनता दरबार लगाने अमराई गॉव से कुकरैल बाँध में जाने वाले अधूरे बड़े नाले का निर्माण तथा उस पर हुए अवैध अतिक्रमण को हटवाने, दीनदयाल पुरम की अर्वध सब्जी मण्डी हटवाने ईश्वरधाम मन्दिर के पास बनी मीट की दुकान हटवाने, इस्माईल गंज पुलिस चौकी वाली सड़क पर गलत तरीके से बनी वेन्डिग जोन को निरस्त करने, सभी वार्डों की मलिन बस्तियों में फागिंग कराने। पटेल नगर के सेतुआ तालबा पर बने पाथवे की सफाई कराने, आवारा कुत्तों तथा छुट्टा जानवर को पकड़वाने, समाजसेवी बद्री प्रसाद वाल्मीकि नन्द पार्क, लवकुश नगर का सौन्दरीकरण कराने इन्दिरा प्रियदर्शनी वार्ड, इस्माईल वार्ड, शहीद भगत सिंह वार्ड के अवैध तबेले हटवाने आदि मांगों को लेकर जोनल अधिकारी ने गम्भीरता से लेते हुए त्वरित फागिंग कराने के आदेश दिये तथा अन्य मांगो को दीपावली पर्व के बाद पूरा करने का वादा किया है।

प्रतिनिधि मण्डल में सुरेश पाण्डेय देवीशंकर त्रिपाठी पी.के.जैन, सुनीता श्रीवास्तव,डॉ. आर.पी.सिंह, प्रदीप सिंह गुड्डू, सीमा द्विवेदी,नरेश द्विवेदी, शिवमंगल सिंह चौहार, हरिशंकर शंखवार, प्रेमचन्द्र चौधरी, सुधा सिंह आदि शामिल रहे।




जोन-7 में महासमिति के प्रतिनिधितमण्डल के साथ हुई वार्ता।

1=मलिन बस्तियों में होगी फागिंग।

2=हर सप्ताह लगेगा जनता दरबार।

3=दीपावली के बाद सभी वार्डों से हटेगा अतिक्रमण।

4=दीन दयाल पुरम की हटेगी सब्जी मण्डी।

5=बड़े नालों पर से हटेगा अतिक्रमण