-->
सीतापुर में मछुआरे को मिली ढाई फीट ऊंची धातु की प्राचीन मूर्ति

सीतापुर में मछुआरे को मिली ढाई फीट ऊंची धातु की प्राचीन मूर्ति

 


   सीतापुर। नदी में मछली पकड़ने के दौरान मछुआरे को मिली प्राचीन मूर्ति। मछुआरे ने मूर्ति को नदी से निकालकर मंदिर में रखवाया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी, सीतापुर के संदना थाना क्षेत्र का पूरा मामला।



इतिहासकार और पुरातत्वविद इस मूर्ति का आंकलन नहीं कर पा रहे हैं
 मूर्ति एक योद्धा की है कद काठी, पहनावा और शस्त्र देखकर कई तरह के अनुमान लगाए जा रहे हैं