-->
महापौर सुषमा खर्कवाल को सुनाई जन समस्याएं - महासमिति

महापौर सुषमा खर्कवाल को सुनाई जन समस्याएं - महासमिति

 

लखनऊ 21 अक्टूबर।  इन्दिरा नगर आवासीय महासमिति एवं अन्य मुहल्ला सुधार समितियों ने महापौर सुषमा खर्कवाल से वार्ता की और विस्तार से चर्चा की।




महासमिति के महासचिव सुशील कुमार ‘बच्चा’ ने बताया कि शहर की मलिन बस्तियों में फॉगिंग कराने सड़को पर से अवैध अतिक्रमण हटवाने अधूरी सड़को का निर्माण कराने, वार्ड वाइस जनता दरबार लगवाने, स्ट्रीट लाईटे ठीक कराने, पार्कों का सौर्न्द्रीकरण कराने तथा सभी घरों से कूड़ा उठवाने को लेकर विस्तार पूर्वक वार्ता की गयी, जिसको महापौर सुषमा खर्कवाल ने गम्भीरता से लेते हुए जनसमस्याओं को प्राथमिकता से दूर कराने का वादा किया जिस पर समाज सेवियों ने आभार जताया।


प्रतिनिधि मण्डल पी0के0 जैन, दिलीप सक्सेना, सुनीता श्रीवास्तव, सीमा त्रिवेदी, महेश वाल्मीकि, राज्य जैन आदि शामिल रहें।