ढाई घंटे हवा में चक्कर लगाने के बाद हुई एयर इंडिया के विमान की सुरक्षित लैंडिंग
शुक्रवार, 11 अक्टूबर 2024
एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान की सुरक्षित लैंडिंग हो चुकी है। अचानक तकनीकी खराबी के चलते फ्लाइट एयरपोर्ट पर उतरने की जगह लगातार हवा में चक्कर लगाती रही। बताया जा रहा है विमान तमिल नाडु के तिरुचिरापल्ली से शारजाह जा रहा था। एयरपोर्ट के निदेशक गोपालकृष्णन ने बताया कि हवाई जहाज का हाइड्रोलिक सिस्टम खराब हो गया था। इसी वजह से फ्लाइट को हवाई अड्डे पर लैंड करवाने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा था। सुरक्षा के मद्देनजर हवाई अड्डे पर 20 से अधिक एंबुलेंस और फायर बिग्रेड तैनात की गई थीं।
त्रिची एयरपोर्ट के निदेशक ने आगे बाताया कि हाइड्रोलिक सिस्टम में खराबी होने की वजह से ढाई घंटे तक विमान हवा में घूमता रहा। काफी देर से त्रिची एयरपोर्ट के पास चक्कर काटने के चलते यात्रियों की जान अटकी रही। हालांकि, काफी मश्क्कत के बाद इसकी सुरक्षित लैंडिग हो गई है। इस फ्लाइट ने शाम 5 बजकर 43 मिनट पर उड़ान भरी थी। इसके कुछ देर बाद ही इसमें खराबी आ गई थी। फ्लाइट में 141 यात्री सवार थे।