-->
विधायक ओपी श्रीवास्तव ने प्रतिभावान खिलाड़ियों को किया सम्मानित

विधायक ओपी श्रीवास्तव ने प्रतिभावान खिलाड़ियों को किया सम्मानित

 


बच्चों खूब खेलो और अपने स्कूल, शहर और प्रदेश का नाम रोशन करो : ओपी श्रीवास्तव

खेलो चाहे जो भी खेल रखना तुम आपस में मेल, प्रेम की भावना है खेल सिखाता, इसलिए खेल सबको है भाता: ओपी श्रीवास्तव

- महामना मालवीय विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में खेलकूद प्रतियोगिताओं के समापन पर पहुंचे विधायक ओपी श्रीवास्तव


लखनऊ। महामना मालवीय विद्या मंदिर इंटर कॉलेज गोमती नगर में पिछले सप्ताह तक चली खेल प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभावान छात्र छात्राओं को।

 लखनऊ पूर्वी विधानसभा के विधायक ओपी श्रीवास्तव ने  सम्मानित किया। उन्होंने कार्यक्रम में विजेता छात्र-छात्राओं को मेडल और प्रमाण पत्र दिया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना भी की।


विधायक ओपी श्रीवास्तव ने अपने भाषण की शुरुआत इस कविता से की "खेलो चाहे जो भी खेल, रखना तुम आपस में मेल, प्रेम की भावना है खेल सिखाता, इसलिए खेल सबको है भाता"। इसके बाद उन्होंने स्कूली बच्चों से कहा कि खूब खेलो और अपने स्कूल, शहर और प्रदेश का नाम रोशन करो। उन्होंने कहा केंद्र और राज्य सरकार की ओर से खेल और खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए किया जा रहे हैं प्रयासों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा की देश में ही नहीं उत्तर प्रदेश में भी युवाओं के लिये यह अमृत काल है। जब युवा अपने खेल कौशल को करियर बना रहे हैं और सरकार विजेता बच्चों को सरकारी नौकरियों में अवसर भी दे रही है। प्रदेश में खेल इंफ्रास्ट्रक्चर को भी बढ़ावा दिया जा रहा है। स्कूल कॉलेज से लेकर यूनिवर्सिटीज तक खेलों की विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित हो रही है। युवाओं को खेलने का मौका मिल रहा है और वहां अपनी प्रतिभा से अपना और अपने प्रदेश का नाम भी रोशन कर रहे हैं। यह पहली ऐसी सरकार है जिनके कार्यकाल में ग्राम पंचायत से लेकर मेट्रो सिटीज तक में खेलों के लिए स्टेडियम अनेक संसाधनों की व्यवस्था की जा रही है। 


इस अवसर घर विद्यालय के अध्यक्ष डा० देवेन्द्र अस्थाना, प्रबन्धक के०एन० उपाध्याय मीनाक्षी प्रसाद, रेवा प्रसाद, प्रधानाचार्य श्रीकान्त बजपेयी, रजावत जी, पार्षद संजय सिंह राठौर, भाजपा नेता संदीप पाठक, देवेश उपाध्याय, शशांक शेखर गोल्डी एवं विद्यालय के समस्त अध्यापक गण एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।