आर्टिफिशियल इनसेमिनेशन (एआई) से दुर्लभ गोडावण हुआ पैदा, राजस्थान का राज्य पक्षी है गोडावण
बुधवार, 23 अक्टूबर 2024
आर्टिफिशियल इनसेमिनेशन (एआई) से दुर्लभ गोडावण हुआ पैदा, राजस्थान का राज्य पक्षी है गोडावण।
जैसलमेर में 8 महीने में सामने आया रिजल्ट, दावा- ऐसा करने वाला दुनिया का पहला देश बना भारत।
जैसलमेर के सुदासरी गोडावण ब्रीडिंग सेंटर में आर्टिफिशियल इनसेमिनेशन (एआई) या कृत्रिम गर्भाधान से गोडावण के बच्चा पैदा हुआ।
दावा किया जा रहा है कि ऐसा करने वाला भारत दुनिया का पहला देश है।
अब इस प्रक्रिया से लुप्त होने जा रही इस दुर्लभ प्रजाति को बचाया जा सकेगा।
बताया जा रहा कि इस तरह का ये पहला मामला है, जब गोडावण को कृत्रिम गर्भाधान की मदद से प्रजनन करवाकर पैदा किया गया है।
इस तरह से अब गोडावण के स्पर्म को सेव कर बैंक बनाने और उसकी जनसंख्या बढ़ाने में मदद मिल सकेगी।