पूर्व मंत्री अजय राय, पुलिस हिरासत में हुई दुर्भाग्यपूर्ण मौत पर संवेदना प्रकट करने स्वर्गीय मोहित पांडेय के आवास पहुंचे
आज दिनांक २९ अक्टूबर को अपराह्न दो बजे उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पूर्व मंत्री अजय राय ने कहा पुलिस हिरासत में हुई दुर्भाग्यपूर्ण मौत पर संवेदना प्रकट करने स्वर्गीय मोहित पांडेय के आवास पहुंचे।
पूर्व मंत्री राय ने शोक संतप्त परिजनों को ढांढस बंधाया और कांग्रेस पार्टी के हर तरीके के सहयोग का आश्वासन भी दिया।
आवास के बाहर पत्रकारों से बात करते हुए पूर्व मंत्री अजय राय ने कहा कि योगिराज में पुलिस पूरी तरह निरंकुश हो गई है।
पंद्रह दिन के अंदर राजधानी में हिरासत में हत्या का ये दूसरा मामला है।
अभी थोड़े दिन पहले विकासनगर के अमन गौतम की मौत पुलिस हिरासत में हुई थी।
श्री राय ने कहा कि चारों तरह दीवाली की रोशनी है और योगीजी की पुलिस ने इस घर में हमेशा के लिए अंधेरा कर दिया।
संवेदनहीनता इतनी की अमन के घर सरकार का कोई नुमाइंदा नहीं गया
ना किसी तरह की कोई सरकारी सहायता की गई।
योगिजी यहां भी नहीं आए
बाकी पीड़ित परिवार को फोटो सेशन के लिए अपने यहां बुलवाया।
और दुर्भाग्य देखिए सरकारी नौकरी की तो बात ही नहीं की, सहायता राशि भी अभी तक सिर्फ हवा में ही है।
राय ने कहा कि जनता अब योगी सरकार की अक्षमता से ऊब चुकी है और बदलाव चाहती है।