बिहार में ED की बड़ी कार्रवाई,दिल्ली,पटना से IAS व पूर्व विधायक अरेस्ट
शनिवार, 19 अक्टूबर 2024
पटना में घंटो चले सर्च ऑपरेशन के बाद ED का बड़ा एक्शन
पूर्व विधायक गुलाब यादव हुए दिल्ली से गिरफ्तार
दिल्ली स्थित अपने एक रिसॉर्ट से किए गये गिरफ़्तार
ED की टीम ने किया गिरफ्तार,तीन ठिकानों पर आज सुबह से चल रही थी रेड
IAS संजीव हँस भी हुए गिरफ्तार
पटना स्थित अपने सरकारी आवास से किए गए गिरफ्तार
ed ने सर्च ऑपरेशन के बाद किया गिरफ्तार
मनी लॉन्ड्रिंग मामले में फंसे थे संजीव हंस और गुलाब यादव
पटना: बिहार की राजधानी पटना से बड़ी और सनसनीखेज खबर सामने आई है। ईडी ने आईएएस अधिकारी संजीव हंस को गिरफ्तार कर लिया है। इसके अलावा ईडी ने विधायक गुलाब यादव को भी गिरफ्तार कर लिया है। ध्यान रहे कि ईडी लगातार मनी लॉन्ड्रिंग और आय से अधिक संपत्ति मामले में आईएएस अधिकारी संजीव हंस और पूर्व विधायक गुलाब यादव के खिलाफ जांच कर रही थी। ईडी को जांच में आईएएस के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग के सबूत मिलने की बात सामने आई थी।
संजीव हंस गिरफ्तार
जानकारी के मुताबिक ईडी ने पर्याप्त सबूत मिल जाने के बाद संजीव हंस को उनके पटना स्थित सरकारी आवास से गिरफ्तार कर लिया। उसके बाद ईडी ने उनके कथित पार्टनर पूर्व विधायक गुलाब यादव को दिल्ली स्थित एक रिसोर्ट से गिरफ्तार कर लिया। दोनों की चिकित्सा जांच कराने के बाद ईडी उनसे पूछताछ कर रही है। ध्यान रहे कि ईडी की निगाहें इन दोनों पर लगातार बनी हुई थी।