-->
PGI प्रोफेसर से 2 करोड़ ठगी मामले में साइबर क्राइम पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी

PGI प्रोफेसर से 2 करोड़ ठगी मामले में साइबर क्राइम पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी




लखनऊ। साइबर क्राइम पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी। PGI प्रोफेसर से 2 करोड़ ठगी मामले में कामयाबी। 2 करोड़ में से 11 लाख 36 हज़ार वापस करवाये। साइबर क्राईम सेल ने नगद रुपए वापस करवाये।


सीबीआई ऑफिसर बनकर महिला प्रोफेसर के साथ हुई थी ठगी। ऐप डाउनलोड करवा कर डरा धमकाकर हुई ठगी। 2 करोड रुपए से ज़्यादा महिला प्रोफेसर से ठगे गए थे। मनी लॉन्ड्रिंग में फसाने की धमकी देकर ठगे गए थे रुपए। मामले में 18 साइबर ठगों की हो चुकी है गिरफ्तारी। ठगों से पैसा वापस लेने का साइबर सेल कर रही काम।