10 वर्षीय रोहित की गला रेत कर हत्या, संदिग्ध चार आरोपी पुलिस हिरासत में
जनपद की क़ानून व्यवस्था चौपट। हत्याओं का सिलसिला जारी।10 वर्षीय रोहित की गला रेत कर हत्या। संदिग्ध चार आरोपी पुलिस हिरासत में।
लखीमपुर खीरी। जनपद की क़ानून व्यवस्था चौपट। हत्याओं का सिलसिला जारी।धौराहरा में 10 वर्षीय रोहित की गला रेत कर हत्या।पूरे क्षेत्र में दहशत।कोतवाली धौराहरा पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु लखीमपुर भेजा है जहां पोस्टमार्टम कर रहे चिकित्सकों के पैनल ने वीडियोग्राफी से पोस्टमार्टम कर के रोहित की मौत गला रेत कर किए जाने की पुष्टि की है पोस्टमार्टम कर रहे चिकित्सकों ने गदा मैथुन के सदेह में स्लाइड्स भी बनवाई है। परिजनों ने बेहनन पुरवा निवासी इलियास व उसके पिता सहित दो बहनों पर हत्या करने का आरोप लगाया है जो सभी पुलिस हिरासत में हैं।
घटना के सम्बन्ध में कोतवाली धौराहरा से सम्बद्ध पुलिस चौकी कफ्फारा के ग्राम टेकी कुंडा निवासी चाचा ननकऊ ने बताया कि चार दिन पहले इलियास घर शिकायत करने आया था कि रोहित बाग से लकड़ी तोड़ ले गया है तभी से रोहित गायब था बीते दिवस रोहित का शव बच्चा लाल के गन्ने के खेत में पड़ा मिला रोहित की गर्दन कटी थी और शव पर कीड़े बजबजा रहे थे।सूचना पर पुलिस ने मृतक रोहित के शव का पंचनामा भर कर शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है।