-->
झांसी मेडिकल कालेज के शिशु वार्ड में भीषण आग से 10 बच्चों की मौत, कई झुलसे

झांसी मेडिकल कालेज के शिशु वार्ड में भीषण आग से 10 बच्चों की मौत, कई झुलसे



37 बच्चों को रेस्क्यू किया गया: मुख्यमंत्री ने 12 घंटे में रिपोर्ट मांगी, उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक झांसी रवाना


   झांसी। रानी लक्ष्मी बाई झांसी मेडिकल कॉलेज के चिल्ड्रेन वार्ड में लगी भीषण आग। शार्ट सर्किट के कारण आग लगने की आशंका। मौके पर 10 से 12 फायर बिग्रेड की गाड़ियां आग बुझाने में जुटी।वार्ड में भर्ती बच्चों को निकालकर दूसरे जगह किया गया भर्ती।

 एनआईसीयू में भर्ती थे। जालौन व आसपास के जिलों से भी फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को बुलाया गया। हादसा रात साढ़े 10 बजे करीब हुआ। 37 नवजात बच्चे सकुशल रेस्क्यू किए गए। डीएम ने 10 बच्चों की मौत की पुष्टि की है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने झांसी कमिश्नर एवं डीआईजी द्वारा घटना/हादसे की जाँच कर 12 घंटे के भीतर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है। मौके पर डीएम, एसएसपी व अन्य अधिकारी मौजूद हैं।