एफसीआई गोदाम में जहरीला अनाज खाने से 145 बंदरों की मौत के बाद हंगामा
बुधवार, 20 नवंबर 2024
एफसीआई गोदाम में जहरीला अनाज खाने से 145 बंदरों की मौत के बाद हंगामा
हाथरस। करीब 145 बंदरों की मौत के बाद दफनाया गया, एफसीआई गोदाम में 145 बंदरों की दर्दनाक मौत। बताया जा रहा है कि गोदाम का जहरीला अनाज खाने से हुई बंदरों की मौत। बंदरों की मौत के बाद हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने जमकर काटा हंगामा।
एसडीएम व सीओ फोर्स के साथ एफसीआई गोदाम पहुंचे। 145 बन्दरों की हुई मौत के बाद जेसीबी मशीन की मदद से कैम्पस के अंदर दफनाया गया।कोतवाली सदर क्षेत्र के कलवारी रोड स्थित एफसीआई गोदाम का मामला, पुलिस जांच में जुटी।