राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा 2025 संपन्न
कौशांबी। राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान द्वारा शनिवार को 11 परीक्षा केदो में संपन्न कराई गई परीक्षा प्रातः 10:00 बजे से 1:00 बजे तक चयनित 11 परीक्षा केदो में संपन्न हुई इस परीक्षा में छात्रों को 180 प्रश्नों के उत्तर ओएमआर शीट के माध्यम से प्रदान करने थे। छात्रों ने प्रश्नों के उत्तर दिए हैं जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान मंझनपुर में भी 400 छात्रों का परीक्षा केंद्र बनाया गया था। जहाँ 400 बच्चों के सापेक्ष 284 बच्चे परीक्षा में शामिल हुए निष्पक्ष पारदर्शी तरीके से परीक्षा को संपन्न कराने के लिए डायट प्राचार्य निधि शुक्ला लगातार परीक्षा केदो का निरीक्षण कर स्थिति की जानकारी लेती रही।
उक्त परीक्षा में जनपद कौशांबी के उच्च प्राथमिक विद्यालयों के कक्षा 8 में अध्यनरत छात्रों ने प्रतिभाग किया। जिन छात्रों की आयु की वार्षिक आय 3.5 लाख से कम है उन परिवार के बच्चों को मानक के अनुसार परीक्षा में शामिल कर राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा सम्पन्न कराया गया। उक्त परीक्षा में चयनित छात्रों को कक्षा 9 से लेकर कक्षा 12 तक प्रत्येक माह 1000 रुपए सरकार द्वारा छात्रवृत्ति के रूप में प्रदान किया जाएगा।