प्रयागराज महाकुम्भ 2025 के स्वागत में लखनऊ में बना भव्य सेल्फी प्वाइंट लोगों के आकर्षण का केंद्र बना
रविवार, 17 नवंबर 2024
लखनऊ में महाकुंभ 2025 के लिए तैयारियों के बीच अधिकारियों की लापरवाही
लखनऊ: महाकुंभ 2025 की तैयारियों के बावजूद शहर में अधिकारियों की लापरवाही उजागर हो रही है। गोमती नगर के 1090 चौराहे पर बनाए गए सेल्फी प्वाइंट का हाल बदहाल हो चुका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भगवान की तस्वीरों से सुसज्जित इस प्वाइंट का ढांचा गिरा पड़ा है, जिससे वहां आने वाले लोग निराश होकर लौट रहे हैं। अधिकारियों की अनदेखी के कारण सेल्फी प्वाइंट की यह स्थिति एक गंभीर सवाल खड़ा कर रही है, खासकर जब शहर महाकुंभ की मेज़बानी की तैयारी कर रहा है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर राजधानी के अति महत्वपूर्ण 1090 चौराहे पर उत्तर प्रदेश के सूचना एवं जनसंपर्क निदेशालय द्वारा बनाये गए भव्य 'महाकुम्भ सेल्फी प्वाइंट' पर सेल्फी लेते आमजन।