-->
 जुए की फड़ से 41 लाख लूटने वाले इंस्पेक्टर व टीवी चैनल के पत्रकार के विरुद्ध एफआईआर दर्ज

जुए की फड़ से 41 लाख लूटने वाले इंस्पेक्टर व टीवी चैनल के पत्रकार के विरुद्ध एफआईआर दर्ज


    वाराणसी। वाराणसी के सारनाथ थाना क्षेत्र स्थित पहाड़िया में रूद्रा हाइट्स अपार्टमेंट की सातवीं मंजिल के एक फ्लैट में 7/8 नवंबर की रात्रि जुआ खेल रहे व्यापारियों से 41 लाख रुपए लूटे जाने के मामले में पुलिस विभाग की काफी किरकिरी होने एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव व पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर द्वारा एक्स पर पोस्ट किए जाने/मुख्यमंत्री व डीजीपी को पत्र लिखे जाने के बाद अब सारनाथ के थानाध्यक्ष विवेक कुमार त्रिपाठी की तहरीर पर निलंबित इंस्पेक्टर परमहंस गुप्ता व एक टीवी चैनल के पत्रकार धर्मेन्द्र चौबे एवं रूद्रा हाइट्स अपार्टमेंट के मालिक व अज्ञात जुआरियों के विरुद्ध के खिलाफ बीएनएस की धारा 319 (2), 309(4), 3 व 4 (सार्वजनिक जुआ अधिनियम) के तहत मामला दर्ज किया गया है। 


पत्रकार धर्मेन्द्र चौबे जो अपने को मुख्यमंत्री का एसडीओ बताकर इंस्पेक्टर के साथ जुए की फड़ लूटने गया था, एफआईआर की जानकारी मिलते ही  भूमिगत है, पुलिस उसकी तलाश कर रही है। टीवी चैनल के यूपी हेड का कहना है कि एफआईआर के बारे में जानकारी प्राप्त हुई है, मामले से उन्होने चैनल मालिक को अवगत करा दिया है। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल के अनुसार छह-सात दिन बीतने के बाद भी घटना के संबंध में प्रार्थना पत्र देने के लिए कोई सामने नहीं आया। 

इसीलिए पुलिस ने ही वादी बनकर मुकदमा दर्ज कराया है। अपार्टमेंट में लगे सीसी कैमरे का डीवीआर जब्त कर लिया गया है। अपर पुलिस महानिदेशक (स्थापना) के आदेश से निलंबित इंस्पेक्टर परमहंस गुप्ता को लखनऊ स्थित सीबीसीआईडी के मुख्यालय से संबद्ध किया गया है। मामले की जांच वरूणा जोन के डीसीपी चंद्रकांत मीणा को सौंपी गई है।