लखनऊ में आज डेंगू के 44 मरीज मिले, मच्छरों की ब्रीडिंग रोकने के उपाय
लखनऊ। दिनांक 13.11.2024 को जनपद में डेंगू के 44 (चन्दरनगर-8, इन्दिरानगर-7, अलीगंज-7, टूडियागंज-5, माल-1, सिल्वर जुबली-3, एन0के0 रोड-4, चिनहट-2, रेडक्रास-2, बीकेटी-2, काकोरी-1, सरोजनीनगर-1, मलिहाबाद-1) धनात्मक रोगी पाये गये। जनवरी 2024 से अब तक जनपद में डेंगू के कुल 2414 एवं मलेरिया के कुल 478 धनात्मक रोगी पाये गये।
आज लगभग .1963 घरों एवं आस-पास मच्छरजनित स्थितियों का सर्वेक्षण किया गया और कुल ‘‘4” घरों में मच्छरजनित स्थितियां पाए जाने पर नोटिस जारी किया गया। नगर मलेरिया इकाई एवं जिला मलेरिया अधिकारी की टीमों द्वारा जनपद के विभिन्न स्थलो/भवनों का निरीक्षण किया गया तथा लार्वा रोधी रसायन का छिडकाव किया गया।
मच्छरों की ब्रीडिंग रोकने के उपाय
1. वाटर टैंक व कंटेनरों को ढक कर रखे, घर के अंदर व आसपास पानी को जमा न होने दे।
2. अनावश्यक कन्टेनर, कबाड़, टायर व नारियल के खोल में पानी जमा न होने दे। तत्काल उसका निस्तारण सुनिश्चित करे।
3. प्रत्येक सप्ताह कूलर का पानी बदले, कूलर आदि में ज्यादा दिनों तक पानी जमा न होने दे।
4. बर्ड बाथ, फूलदान आदि में प्रत्येक सप्ताह पानी बदले।
मौसमी बीमारियों से जुड़ी जानकारी, सहयोग एवं सहायता हेतु मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय लखनऊ कन्ट्रोल रूम से 0522-2622080 संपर्क कर सकते हैं।