-->
ज्योतिषाचार्य को 45 दिन तक रखा डिजिटल अरेस्ट

ज्योतिषाचार्य को 45 दिन तक रखा डिजिटल अरेस्ट


 लखनऊ। जालसाज ने खुद को आईपीएस अफसर आकाश कुलहरि बताकर दो बैंक खातों में ट्रांसफर कराए एक लाख रुपये। हर दिन तीन घंटे तक वीडियो कॉल कर पूछताछ करता रहा। आलमबाग के रहने वाले ज्योतिषाचार्य सतनाम सिंह रेखी को जालसाज ने 45 दिन तक डिजिटल अरेस्ट रखा। जालसाज ने खुद को आईपीएस अफसर आकाश कुलहरि बताया। नरेश गोयल मनी लॉन्ड्रिंग केस में नाम आने का भय दिखाकर एक लाख रुपये ऐंठ लिए।


 ज्योतिषाचार्य ने साइबर क्राइम सेल में शिकायत की है। आलमबाग न्यू सरदारी खेड़ा इलाके में ज्योतिषाचार्य सतनाम सिंह रेखी परिवार संग रहते हैं। सतनाम के अनुसार डेढ़ माह पहले उनके पास एक अनजान नंबर से कॉल आई। फोन करने वाले ने खुद को बैंक कर्मी बताया। उसको डांटकर फोन काट दिया तो दूसरे नंबर से कॉल आई। इस बार फोन करने वाले ने खुद को सीबीआई अधिकारी आईपीएस आकाश कुलहरि बताया।


सतनाम के मुताबिक खुद को आईपीएस अफसर बताने वाले जालसाज ने कहा कि मेरे आधार कार्ड का इस्तेमाल कर मनी लॉन्ड्रिंग केस के आरोपी नरेश गोयल ने एक बैंक खाता खुलवाया है।


 उसके खाते में 20 करोड़ रुपये डाले गए हैं। खाते से संबंधित डेबिट कार्ड भी बरामद हुआ है। इसके बाद आरोपी ने सुप्रीम कोर्ट से जारी गिरफ्तारी वारंट के बारे में जानकारी दी। सुप्रीम कोर्ट और आयकर विभाग के फर्जी लेटर भी भेजे।