-->
 सीरिया में विद्रोही गुट ने किया 46 मिलिट्री बेस पर कब्जा, 89 मौत

सीरिया में विद्रोही गुट ने किया 46 मिलिट्री बेस पर कब्जा, 89 मौत


 सीरिया में विद्रोही गुट ने किया 46 मिलिट्री बेस पर कब्जा, 89 मौत

सीरिया में विद्रोही गुट के हमले में 89 लोग मारे गए। एक रिपोर्ट के मुताबिक बीते चार सालों में विद्रोहियों की तरफ से असद सरकार के खिलाफ यह सबसे बड़ा हमला था। साथ ही, विद्रोही गुट ने सीरियाई आर्मी के 46 मिलिट्री बेस पर भी कब्जा कर लिया है।

 अलकायदा से जुड़े हयात तहरीर अल-शम नाम के संगठन ने यह हमला किया है। ये आतंकी संगठन सीरिया के बड़े शहरों में से एक अलेप्पो में साढ़े 9 किलोमीटर तक घुस चुके हैं।