पाकिस्तान में भयानक हुई सांप्रदायिक हिंसा की आग, शिया-सुन्नियों की लड़ाई में 47 लोगों की मौत
शनिवार, 23 नवंबर 2024
पाकिस्तान में भयानक हुई सांप्रदायिक हिंसा की आग, शिया-सुन्नियों की लड़ाई में 47 लोगों की मौत
आतंकवादी हमलों की वजह से पहले ही लहूलुहान हो चुके पाकिस्तान में पिछले दो दिनों से सांप्रदायिक हिंसा की आग भड़की हुई है और पिछले 48 घंटों में दर्जनों लोग मारे जा चुके हैं और अभी तक भी लोगों के सिर से खून नहीं उतरा है।
पुलिस ने बताया है, कि पिछले 24 घंटों में उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में सांप्रदायिक हिंसा में कम से कम 32 लोग मारे गए हैं और 30 अन्य घायल हो गए। वहीं, पिछले 48 घंटे में मरने वालों की संख्या 47 हो गई है।