एयरपोर्ट जैसी अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त होंगे प्रदेश के 54 बस स्टेशन
गुरुवार, 28 नवंबर 2024
लखनऊ। प्रदेश के 54 बस स्टेशनो का प्रस्ताव कैबिनेट में होगा पेश। प्रदेश सरकार पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) से यह काम कराएगी। यात्री अनुभव को और बेहतर किया जा सके। मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह के सामने इससे संबंधित एक प्रेजेंटेशन किया गया। सरकार जल्द ही इसे कैबिनेट में लाने की तैयारी कर रही है।
54 बस स्टेशनों में गेस्ट हाउस, डॉरमेट्री, पार्किंग, रेस्टोरेंट, शौचालय, फूडकोर्ट और कॉमर्शियल ऑफिस आदि सुविधाएं मिलेंगी।
केवल यात्रियों को बेहतर अनुभव मिलेगा, साथ ही बस स्टेशनों को आत्मनिर्भर भी बनाया जाएगा। कम से कम 18 मीटर के एप्रोच रोड की व्यवस्था की जाएगी। बस अड्डे से जुड़ी गतिविधियों के लिए जहां 55 प्रतिशत एरिया रिजर्व रखा जाएगा।