पूर्व सांसद संघमित्रा मौर्य के 6 लाख के जेवर चोरी,15 साल पुराने चौकीदार पर शक
लखनऊ। वृंदावन योजना की घटना, पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य की बेटी हैं। पूर्व सांसद संघमित्रा मौर्य के चौकीदार ने उनके मकान से छह लाख के जेवर चोरी कर उनके स्थान पर नकली आभूषण रख दिए।
इसकी जानकारी पर उन्होंने पीजीआई थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है घटना वृंदावन योजना की है। पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य की बेटी संघमित्रा मौर्य के मुताबिक वह राजनीतिक गतिविधियों के कारण अक्सर बाहर रहती हैं। वृंदावन योजना स्थित मकान की रखवाली कैंट के निलमथा निवासी चौकीदार राजेंद्र करता था। 15 सालों से काम करने के कारण उस पर काफी विश्वास था।
पहले मंजिल की चाबियां उसके पास रहती थीं दूसरी मंजिल की चाबियां पूर्व सांसद के पास रहती थीं। कुछ दिनों से राजेंद्र डरा हुआ था बुधवार को बेटी की शादी की बात कहकर छुट्टी ली और निकल गया। बृहस्पतिवार शाम पूर्व सांसद को समारोह में जाना था। वृंदावन योजना स्थित आवास पर पहुंचीं और लॉकर से जेवर निकाले तो उनकी बनावट व रंग अलग था। सराफ से जांच कराई तो जेवर नकली निकले।