-->
 रायबरेली की महिला सिपाही शोभा ने "कौन बनेगा करोड़पति" में जीते 8 लाख रुपए

रायबरेली की महिला सिपाही शोभा ने "कौन बनेगा करोड़पति" में जीते 8 लाख रुपए


केबीसी के फाइनल में दो बार पहुंचने वाली पहली महिला

  मुबंई। चर्चित टीवी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' सीजन -16 में रायबरेली की बेटी एवं यूपी पुलिस की आरक्षी शोभा हॉट शीट पर आज (19 नवंबर को) अमिताभ बच्चन के सामने बैठीं, उन्होने 11 प्रश्नों का सही जवाब देते छह लाख 40 हजार रुपए एवं दुगनास्त में एक लाख 60 हजार बोनस के रूप में (कुल 8 लाख रुपए) जीते। केबीसी के फाइनल में दो बार पहुंचने वाली वह पहली महिला हैं।


 पिछले 15 वर्षों से शोभा इसके लिए प्रयासरत थीं, शोभा ने 2014 में भी "कौन बनेगा करोड़पति" शो के फाइनल में जगह बनाई थीं, लेकिन उस वक्त वो हॉटशीट पर नहीं पहुंच पाई थी। शोभा का कहना है कि हॉट सीट पर बैठने के बाद धड़कनें बढ़ जाती हैं। सवाल का जवाब बहुत सोच समझ कर देना पड़ता है। अंग्रेजी से एमए करने वाली शोभा की पढ़ाई रायबरेली से हुई। उनके भाई माता प्रसाद ने कहा कि छोटे से जिले से केबीसी तक का सफर काफी उत्साहित करने वाला है। आचार्य द्विवेदी नगर की रहने वाली शोभा ने जनपद के साथ पूरे प्रदेश को गौरवान्वित किया है। शोभा इस समय प्रयागराज में तैनात हैं।