-->
900 करोड़ के प्रोजेक्ट पर बिना लोन लिए काम कर रहा एमआई बिल्डर्स

900 करोड़ के प्रोजेक्ट पर बिना लोन लिए काम कर रहा एमआई बिल्डर्स

 


लखनऊ।  900 करोड़ के प्रोजेक्ट पर बिना लोन लिए काम कर रहा एमआई बिल्डर्स।

आयकर विभाग के छापों में एमआई बिल्डर्स के मनी मैनेजमेंट से अफसर भी चकराए। 500 करोड़ रुपये के संदिग्ध लेनदेन का चला पता। एमआई बिल्डर्स के खिलाफ आयकर विभाग की जांच में बड़ा खुलासा हुआ है। 


जांच में पता चला है कि एमआई बिल्डर्स ने 900 करोड़ रुपये के अपने प्रोजेक्ट्स के लिए बैंक से कभी कर्ज नहीं लिया। इस खुलासे से अधिकारी हैरान हैं वहीं, दूसरी ओर छापों में मिले संपत्तियों के दस्तावेजों में करीब 500 करोड़ रुपये नकदी के संदिग्ध लेनदेन का भी पता चला है इसकी गहनता से जांच जारी है। आयकर विभाग के अधिकारी यह पता लगाने में जुटे हैं कि एमआई बिल्डर्स के प्रोजेक्ट्स को पूरा करने के लिए वित्तीय प्रबंध कहां से हो रहा था।


 आशंका है कि तमाम राजनेताओं और ब्यूरोक्रेट्स ने अपनी काली कमाई को एमआई बिल्डर्स के पास निवेश किया है जिसे लखनऊ और एनसीआर के प्रोजेक्ट्स में खपाया गया है। इसके बदले में उनके नाम पर बेशकीमती बेनामी संपत्तियां खरीदी गईं।