घर में लकड़ी के मंदिर में दिए से लगी आग, दम घुटने से कारोबारी, पत्नी व नौकरानी की मौत
शुक्रवार, 1 नवंबर 2024
घर में लकड़ी के मंदिर में दिए से लगी आग, दम घुटने से कारोबारी, पत्नी व नौकरानी की मौत
कानपुर। घर में लकड़ी के मंदिर में दिए से आग लगने से कारोबारी, पत्नी व नौकरानी की मौत। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों लोगों को भेजा अस्पताल, डॉक्टर ने किया मृत घोषित।
देर रात लगभग रात्रि तीन बजे हुई घटना। काकादेव थाना क्षेत्र के पांडू नगर स्थित मकान नंबर 117 /187H 1 में हुई घटना। हादसे में कारोबारी संजय श्याम दासानी, उनकी पत्नी कनिका दासानी व नौकरानी छबि चौहान की हुई मौत। काकादेव थाना क्षेत्र का मामला।