-->
 अंग्रेजी शराब और बीयर के चल रहे कोटे को खत्म करे सरकार: सरदार एसपी सिंह

अंग्रेजी शराब और बीयर के चल रहे कोटे को खत्म करे सरकार: सरदार एसपी सिंह


 एमआरपी पर 20 प्रतिशत मिले मार्जिन --विकास मोहन

शराब विक्रेता वेलफेयर एसोसिएशन ने सरकार से की मांग

लखनऊ। शराब विक्रेता वेलफेयर एसोसिएशन( उप्र) ने नवीनीकरण तय समय से करने,एमआरपी पर 20 प्रतिशत मार्जिन और शराब बिक्री की अवधि एक घंटा बढ़ाने की मांग सरकार से की है।

एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष सरदार एसपी सिंह ने प्रेस क्लब में आयोजित प्रेस कान्फ्रेंस में कहा कि गत दिनों आबकारी आयुक्त से एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने मुलाकात कर शराब व्यवसाय में हो रही विभिन्न समस्याओं के निराकरण की मांग की थी। एसोसिएशन के  प्रदेश अध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि वर्ष 2025-26 की आने वाली आबकारी नीति में शराब व्यवसायियों ने अपने सुझाव आबकारी आयुक्त को भी सौंपा है। इसमें सरकार से शराब व्यवसायियों का मार्जिन फिर से 20 प्रतिशत करने की मांग की गयी है।  श्री सिंह ने कहा कि शराब की दुकानो का नवीनीकरण निर्धारित समय में करने,अंग्रेजी और बीयर के चल रहे कोटे को खत्म कर पूर्व की व्यवस्था लागू करने और अंग्रेजी शराब तथा बीयर के छह -छह माह के दो कोटे की व्यवस्था लागू करने की मांग की है। संगठन के महासचिव विकास मोहन श्रीवास्तव ने शराब बिक्री की अवधि रात में एक घंटा बढ़ाने की मांग की है । उन्होंने कहा कि अभी रात 10 बजे तक ही लाइसेंस धारक शराब बेच सकता है ।  एक घंटे की बिक्री की अवधि बढ़ाने से शराब की बिक्री बढेगी इससे सरकार के राजस्व में भी वृध्दि होगी।एसोसिएशन ने पीओएस मशीन की जगह स्कैनर से भुगतान की व्यवस्था लागू करने और 10 प्रतिशत लाइसेंस फीस एवं कोटे  में इस बार वृद्धि न करने की मांग भी सरकार से की है। कांफ्रेंस में मौजूद पदाधिकारियों  में वरिष्ठ उपाध्यक्ष नीरज जायसवाल,संजय जायसवाल,रमेश जायसवाल, शिवकुमार जायसवाल,देवेश जायसवाल  ,शंकर लाल चौरसिया धर्मेंद्र सिंह,आशीष जग्गी ने कहा कि सरकार उनकी मांगो को पूरा करे अन्यथा शराब व्यवसायियों के सामने जीविकोपार्जन का संकट खड़ा हो जाएगा।