-->
 दूध न देने पर रहीमाबाद थाने पर तैनात शिवम सिपाही ने युवक को पीटा

दूध न देने पर रहीमाबाद थाने पर तैनात शिवम सिपाही ने युवक को पीटा



 लखनऊ। दूध न देने पर रहीमाबाद थाने पर तैनात शिवम सिपाही ने युवक को पीटा

उच्च अधिकारियों से शिकायत करने के बाद भी आज तक नहीं हुई कोई कानूनी कार्यवाही। युवक पर बनाया जा रहा है सुलह समझौता का दबाव, सुलह न करने पर सिपाही द्वारा फर्जी मुकदमा लिखाकर जेल भेजने की दी जा रही धमकी ।इससे पहले भी इसी सिपाही पर लग चुके हैं गंभीर आरोप। थाना रहीमाबाद क्षेत्र के गहदों निकट उतरेहटा गांव निवासी विशाल ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर लगाई न्याय की गुहार


विवादों में घिरे शिवम पर अभी कुछ दिन पहले जिन्दौर ग्राम प्रधान सतीश कुमार गोस्वामी ने अभद्रता करने का लगाया था आरोप, साढे तीन साल से अधिक समय से जमे एक ही जगह पर शिवम सिपाही। छेत्र की जनता का कहना है थाना अध्यक्ष के हैं शिवम सिपाही कार खास। ऐसे सिपाही पर नहीं हुई कोई कार्यवाही तो क्षेत्र की जनता का पुलिस पर से उठ जाएगा विश्वास। शिवम सिपाही द्वारा इस तरह से लोगों के साथ अभद्रता करने के मामले प्रकाश में आने से लोगों में काफी रोष व्याप्त है