-->
सनातन धर्म का पौराणिक तीर्थ में आने का सौभाग्य मिला : सीएम योगी

सनातन धर्म का पौराणिक तीर्थ में आने का सौभाग्य मिला : सीएम योगी



 चित्रकूट। सीएम योगी आदित्यनाथ का बयान। सनातन धर्म का पौराणिक तीर्थ में आने का सौभाग्य मिला। प्राचीन काल से ऋषि मुनियों ने यहाँ साधना की है। बीजेपी की डबल इंजन की सरकार को संतो का सानिध्य प्राप्त हुआ। चित्रकूट धाम को पौराणिक और ऐतिहासिक पहचान दिलाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। मन्दाकिनी की स्वछता और सुंदरीकरण के लिए पैसा उपलब्ध करा दिया। 


चित्रकूट में बड़े विमान उतारने के लिए एयरपोर्ट को थोड़ा और लम्बा बना रहे है। बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे को लिंक रोड से जोड़ने के लिए 1300 करोड रुपए स्वीकृत किया है। चित्रकूट के बाईपास निर्माण और वाल्मीकि आश्रम और तुलसीदास की जन्म स्थली का सुन्दरीकरण और पुनरद्धार का कार्य तेजी से बढ़ रहा। जगतगुरु रामभद्राचार्य दिव्यांग विश्वविद्यालय का राज्यकीयकरण किया है अब यहाँ नये पाठक्रम जोड़कर सामान्य बच्चों को भी पढ़ाया जायेगा। शहर को जोड़ने वाले मन्दाकिनी पुल को नया पुल बनाने का किया एलान।