-->
दिवाली की रात लखनऊ में कई जगह लगी आग,लाखों का सामान जलकर स्वाहा

दिवाली की रात लखनऊ में कई जगह लगी आग,लाखों का सामान जलकर स्वाहा



 लखनऊ। दिवाली की रात लखनऊ में कई जगह लगी आग,लाखों का सामान जलकर स्वाहा।


आशियाना क्षेत्र में प्रियम प्लाजा के फर्स्ट फ्लोर की दो दुकानों में लगी आग। कांच के सामान, ऑफिस के फर्नीचर और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों में लगी थी आग। चार मोटर फायर इंजन द्वारा पाया गया आग पर काबू। चिनहट क्षेत्र में सिंह एंड संस फैक्ट्री के सर्वेंट क्वार्टर में लगी थी आग।


एक मोटर फायर इंजन द्वारा पाया गया आग पर काबू। आलमबाग क्षेत्र में कबाड़ की दुकान और गोदाम में लगी थी आग ,पांच मोटर फायर इंजन द्वारा पाया गया आग पर काबू। ऐशबाग पुल के पास लकड़ी के गोदाम में भी लगी थी भीषण आग।


फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियों ने पहुंचकर आग पर पाया काबू। चौक थाना क्षेत्र के अंतर्गत अपार्टमेंट के चौथी मंजिल में भी लगी थी आग। छत के ऊपर रखे टीन शेड के नीचे घरेलू सामान व कबाड़ में लगी थी आग।


फायर कर्मियों ने पहुंच कर आग पर पाया काबू। ट्रामा सेंटर की पार्किंग में खड़ी कार में भी लगी आग। आग लगने का कारण नहीं हो पाया स्पष्ट। दीपावली के पटाखे और रॉकेट से राजधानी में कई जगह हुई आग लगने की छोटी बड़ी घटनाएं।