मध्य प्रदेश के मुरैना में विस्फोट से चार की मौत, पांच लोग घायल
मंगलवार, 26 नवंबर 2024
मध्य प्रदेश के मुरैना में विस्फोट से चार की मौत, आधी रात मकान में धमाका, आसपास के घर भी गिरे।
मध्यप्रदेश। मध्यप्रदेश के मुरैना में रात करीब साढ़े 12 बजे एक मकान में ब्लास्ट हो गया है।इससे आसपास बने चार और मकान भी धराशाही हो गए। हादसे में 4 महिलाओं की मौत हो गई, जबकि पांच लोग घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए मुरैना जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में सभी को ग्वालियर रेफर कर दिया गया है।
प्रशासन और एसडीईआरएफ की टीम मौके पर जेसीबी मशीन की मदद से रेस्क्यू अभियान में जुटी हैं। आशंका जताई जा रही है कि मकान में रखे पटाखों में विस्फोट हुआ है।