शादी के लिए लहंगा खरीदकर कान में एयर फोन लगाकर घर लौट रही युवती ट्रेन से कटी
गुरुवार, 21 नवंबर 2024
मेरठ। शादी से 18 दिन पहले मेरठ के पारूल की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। वह शादी का लहंगा खरीदने दिल्ली गई थी। बुधवार शाम शॉपिंग करके ट्रेन से मेरठ कैंट स्टेशन पहुंची। ट्रेन से उतरने के बाद ईयरफोन लगाकर ट्रैक पार कर रही थी।
इस वजह से उसे जन शताब्दी एक्सप्रेस का हॉर्न सुनाई नहीं दिया और ट्रेन की चपेट में आई गई। 10 दिसंबर को होनी थी पारुल की शादी। पारूल की जिस लड़के से शादी होनी थी, वह विदेश में मल्टीनेशनल कंपनी में जॉब करता है।
पारुल की मौत से मां मुकेश और पिता राजपाल सिंह बेसुध हैं। परिवार वालों ने बताया कि पारुल शादी की तैयारी को लेकर बहुत खुश थी, उसने कहा था कि दिल्ली से लहंगा लाएगी। पारुल ने फोन कर घर पर कहा था कि शॉपिंग कर ली है बहुत अच्छा लहंगा खरीदा है, मैं ट्रेन से आ रही हूं।