सुभाष बाल संस्कार के बच्चों का अंगवस्त्र देकर किया गया सम्मान
रविवार, 24 नवंबर 2024
लखनऊ। इंदिरा नगर आवासीय महासमिति के महासचिव सुशील कुमार बच्चा ने बताया कि इंदिरानगर वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति ने सुभाष बाल संस्कार के 50 बच्चों को कपड़े भेंट किए गए जिससे बच्चों में अपार खुशी देखी गई इस अवसर पर समाजसेवी उपस्थित रहे।
अंगवस्त्र वितरण का कार्यक्रम ममता सरस्वती बालिका मंदिर पटेल नगर में संपन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ देवेंद्र अस्थाना, आर ए मिश्रा,पी के मैंन,शिव मंगल चौहान,नंद लाल द्विवेदी,वाई ए शुक्ला,यू सी शुक्ला,राजावत व ओम प्रकाश शुक्ला मौजूद रहे।