एफएसडीए की टीम ने मिलावटी दूध तथा मिलावटी दुग्ध पदार्थ की बिक्री पर रोकथाम के लिए छापेमारी
शुक्रवार, 29 नवंबर 2024
लखनऊ। जिलाधिकारी व खाद्य आयुक्त के निर्देश पर हुई छापेमारी। मिलावटी दूध तथा मिलावटी दुग्ध पदार्थ की बिक्री पर रोकथाम के लिए छापेमारी। एक दर्जन जगहों से लिये गए नमूने, दूध मोहित डेरी चारबाग लखनऊ। दूध खाद्य कारोबारकर्ता नसीम मलिहाबाद लखनऊ, दूध राजू डेरी टुडियागंज लखनऊ।
दूध आर्यन दूध डेरी नरपतखेड़ा पारा लखनऊ, दूध मधु डेरी राजाजीपुरम लखनऊ। दूध कृष्णा डेरी आलमबाग लखनऊ, दूधअवध दूध डेरी सिटी स्टेशन रोड लखनऊ। दूध खाद्य कारोबारकर्ता प्रमोद कुमार से सिटी स्टेशन रोड़ लखनऊ। पनीर खाद्य कारोबारकर्ता आबिद अली से सिटी स्टेशन रोड़ लखनऊ। पनीर श्री भोला डेरी तालकटोरा रोड आलमबाग लखनऊ, पनीर लखनऊ डेरी आदर्श नगर आलमबाग लखनऊ। एक दर्जन डेरी व दुकानों से भरे गए नमूने, नमूने भेजे गए प्रयोगशाला रिपोर्ट आने पर होगी कार्रवाई।