-->
टीबी के मरीजों का पोषण भत्ता बढ़ा, टीबी नोटिफिकेशन में इस साल भी योगी सरकार आगे

टीबी के मरीजों का पोषण भत्ता बढ़ा, टीबी नोटिफिकेशन में इस साल भी योगी सरकार आगे


लखनऊ। टीबी के मरीजों का पोषण भत्ता बढ़ा। टीबी के मरीजों को अब मिलेंगे 1 हजार रुपए महीना। नवंबर से दी जाएगी बढ़ी हुई रकम। मरीजों के खातों में सीधे पहुंचेगी रकम। पहले 500 रुपए मिलता था पोषण भत्ता। 3 महीने में एक साथ 3 हजार रुपए दिए जाएंगे।


केंद्र सरकार चला रही टीबी मुक्त अभियान। टीबी नोटिफिकेशन में इस साल भी योगी सरकार आगे।


 टीबी नोटिफिकेशन में अब तक पहले स्थान में यूपी, दूसरे स्थान पर महाराष्ट्र तो तीसरे स्थान पर है बिहार, केंद्र ने 6.5 लाख मरीजों के रजिस्ट्रेशन का दिया था लक्ष्य, अक्टूबर की समाप्ति तक 86 प्रतिशत मरीज चिन्हित , 40% मरीज प्राइवेट डॉक्टरों के माध्यम से पंजीकृत, आगरा, मथुरा, झांसी में प्राइवेट डॉक्टरों ने मारी बाजी