उन्नाव में अंग्रेजों के जमाने के पुल का काफी बड़ा हिस्सा गंगा में समाया, कोई हताहत नहीं
मंगलवार, 26 नवंबर 2024
शुक्लागंज, उन्नाव। उन्नाव में गंगा नदी पर 150 साल पहले अंग्रेजों द्वारा बनाया गया पुल का काफी बड़ा हिस्सा जोरदार धमाके के साथ आज सुबह नदी में गिर गया। पुल आजकल बंद चल रहा था, जिसके चलते किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
यह पुल लगभग 4 साल से बंद पड़ा था और प्रशासन ने इसे सार्वजनिक रूप से बंद करने के लिए दीवारें तक बना दी थीं, ताकि कोई इस क्षेत्र में प्रवेश न कर सके। यह पुल कानपुर और उन्नाव जिले के बीच स्थित था।
पुल का निर्माण 1874 में हुआ था, इसे ब्रिटिश शासन के दौरान अवध एंड रूहेलखंड लिमिटेड कंपनी ने बनाया था। पुल के गिरने से ऐतिहासिक धरोहर का नुकसान हुआ है। वर्ष 2021 में पुल की कानपुर की तरफ से 2, 10, 17, 22 नंबर की कोठियों में दरारें आ गई थीं, जिसके बाद इसे यातायात के लिए बंद कर दिया गया था।