महाराष्ट्र में सुरक्षा गार्ड के तौर पर नौकरी करने और फर्जी लाइसेंस के साथ नौ कश्मीरी लोगों को गिरफ्तार
मुंबई। महाराष्ट्र के अहिल्या नगर पुलिस और सैन्य खुफिया एजेंसी तथा सेना की दक्षिणी कमान के संयुक्त अभियान में नौ कश्मीरी लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास नौ राइफल तथा 58 कारतूस बरामद किए गए है।
एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि जम्मू कश्मीर के कुछ लोगों के महाराष्ट्र में सुरक्षा गार्ड के तौर पर नौकरी करने और फर्जी लाइसेंस के साथ हथियार रखने की सूचना मिलने के बाद जांच शुरू की गई। उन्होंने कहा कि जांच के तौर पर इन हथियारों के लाइसेंस का सत्यापन करने के लिए जम्मू कश्मीर में प्राधिकारियों को पत्र भेजे गए और लाइसेंस नकली होने की पुष्टि होने के बाद छापे मारे गए।
फर्जी लाइसेंस दिलाने के 50 हजार रुपये
उन्होंने कहा गिरफ्तार किए गए लोग जम्मू कश्मीर के राजौरी के रहने वाले हैं, जिनकी पहचान शब्बीर मोहम्मद इकबाल हुसैन गुज्जर, मोहम्मद सलीम उर्फ सलीम गुल मोहम्मद, मोहम्मद सरफराज नजीर हुसैन, जहांगीर जाकिर हुसैन, शहबाज अहमद नजीर हुसैन, सुरजीत रमेशचंद्र सिंह, अब्दुल रशीद चिडिया, तुफेल अहमद मोहम्मद गाजिया और शेर अहमद गुलाम हुसैन के रूप में हुई है।
उन्होंने ने कहा कि शेर अहमद गुलाम हुसैन इस गिरोह का सरगना है उसने 12 बोर की राइफल तथा उनके फर्जी लाइसेंस उपलब्ध कराने के लिए प्रत्येक आरोपित से 50 हजार रुपये लिए ताकि आरोपितों को सुरक्षा गार्ड के तौर पर नौकरी मिल सके। ये लोग अहिल्यानगर में श्रीगोंडा, छत्रपति संभाजीनगर, पुणे आदि में सुरक्षा गार्ड के तौर पर काम कर रहे थे। उन्होंने बताया कि इस संबंध में शस्त्र अधिनियम के तहत तोफखाना थाने में मामला दर्ज किया गया है और गिरोह के बारे में जांच की जा रही है।