राज्यसभा सदस्य बृजलाल की पुस्तक "लखनऊ के रंगबाज" पर बनेगा सीरीयल
मंगलवार, 12 नवंबर 2024
लखनऊ। प्रदेश के पूर्व पुलिस महानिदेशक भाजपा के राज्यसभा सदस्य बृजलाल की पुस्तक "लखनऊ के रंगबाज" पर बनेगा सीरीयल। इसकी जानकारी खुद उन्होने दी है।
उन्होने लिखा है कि मेरी पुस्तक “लखनऊ के रंगबाज़” पर सीरियल बनाई जा रही है, तैयारी पूरी कर ली गई है। इस सीरियल का पोस्टर आज जारी हुआ है। सीरियल में 66 एपिसोड होंगें। इसके पात्र बॉलिवुड के अनुभवी कलाकार होंगे।