ओपी श्रीवास्तव ने आज शाम कुकरैल नदी के किनारे छठ पूजा स्थल पहुंच कर श्रद्धालुओं को पर्व की दी बधाई
गुरुवार, 7 नवंबर 2024
लखनऊ। लखनऊ पूर्वी विधानसभा के विधायक ओपी श्रीवास्तव ने आज शाम कुकरैल नदी के किनारे छठ पूजा स्थल पहुंच कर श्रद्धालुओं को पर्व की बधाई दी। पूजा करने आए परिवारों को उन्होंने प्रसाद स्वरूप फल भी वितरित किया।
पार्षद शिवम उपाध्याय, भाजपा के मंडल अध्यक्ष केपी सिंह, दिलीप लोधी, नरेंद्र देवड़ी, संदीप पाठक, देवेश उपाध्याय, मणिकांत शुक्ला, शशांक शेखर गोल्डी, अध्यन, आशुतोष तिवारी, अभिषेक गुप्ता, अनुराग मिश्र, शांतनु दत्ता आदि अनेक भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
विधायक ओपी श्रीवास्तव खाटू श्याम मंदिर पर आयोजित छठ पूजा स्थल भी पहुंचे और वहां भी उन्होंने श्रद्धालुओं को सूर्यउपासना के पर्व की ढेर सारी बधाइयां दीं। दोनों पूजा स्थलों पर उन्होंने पुलिस, नगर निगम और प्रशासन की ओर से की गई चाक -चौबंद व्यवस्थाओं की भी प्रशंसा की।