-->
होटल में खाने की शिकायत करने आए ग्राहक को पीटा

होटल में खाने की शिकायत करने आए ग्राहक को पीटा


प्रतापगढ़। होटल में खाने की शिकायत करने आए ग्राहक को पीटा, होटल मालिक, मैनेजर व कर्मचारियों ने जमकर पीटा। चिली पनीर,कड़ाही पनीर, रोटी, चावल फ्राई ठीक नहीं मिली। खाना वापस करने आए ग्राहक को दी गाली व धमकी, होटल मालिक समेत कर्मचारियों ने लात-घूंसे से मारा।


होटल मालिक विष्णु खंडेलवाल व अन्य के खिलाफ केस दर्ज, पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल में जुटी, शहर के बाबागंज स्थित स्नेह होटल का मामला